सुभाष चंद्र बोस के किरदार के लिए आधे गंजे होंगे राजकुमार राव - JBP AWAAZ

Friday, 14 April 2017

demo-image

सुभाष चंद्र बोस के किरदार के लिए आधे गंजे होंगे राजकुमार राव

actor-rajkummar-rao-plans-to-go-half-bald-for-subhas-chandra-boses-role
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव, फिल्मकार हंसल मेहता की आगामी वेब-सीरीज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में नजर आएंगे. इसके लिए वह आधे गंजे होने की योजना बना रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि वह 10 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसका नाम अभी तय नहीं है.
राजकुमार ने कहा, “मैं सुभाष चंद्र बोस की भूमिका के लिए आधा गंजा होने की योजना बना रहा हूं.” राजकुमार, सुभाष चंद्र की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं.
राजकुमार ने एकता कपूर के आगामी डिजिटल एप एएलटी बालाजी के लांच अवसर पर कहा, “हम कोलकाता में शूटिंग करेंगे. हम यूरोप और कई अन्य स्थानों पर भी जाएंगे. अभिनेता के रूप में अपने व्यक्तित्व के साथ प्रयोग करना मेरा काम है.”
उन्होंने कहा, “जब हम 10 मई से सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे, लोग मुझे आधा गंजा देखेंगे. मैं विग पहनने में यकीन नहीं करता, इसलिए आधा गंजा होने की योजना बना रहा हूं और सुभाष चंद्र बोस जैसे दिखने की कोशिश करूंगा.”

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *