नई दिल्ली; न्यूयॉर्क में पढ़ने वाले तीन छात्रों की एक पुराने सौफे ने किस्मत ऐसी पलटी जिसकी कभी उन लोगों ने भी कल्पना नही की होगी. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि इन छात्रों ने 1300 रुपए का एक पुराना सौफा ख़रीदा जिसके अंदर से लाखो रुपए बरामत हुए है. फिलहाल छात्र सौफे के मालिक की तलाश कर रहे है.
बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने एक फ्लैट किराये पर लिया और उन्होंने कुछ पुराने फर्नीचर ख़रीदे, साथ ही एक सौफा भी ख़रीदा. जैसे ही वो लोग सौफे घर लाये और उस पर बैठे तो उन्हें गद्दी के नीचे कुछ महसूस हुआ वही जब उन्होनें सोफे की गद्दी को उठाकर देखा तो उन्हें एक लिफाफा दिखा जिसमे 46 हज़ार रुपए थे
वही इतने रुपए देखने के बाद छात्रों ने गद्दे हटाये तो उन्हें उस तरह के कई लिफाफे दिखे जिनमे कुल 26 लाख 25 हजार रुपए निकले. लेकिन इतने रुपए देखने के बाद भी छात्रों की नियत नही फिसली और उन्होंने इस सौफे के मालिक को ढूढने का फैसला कर उन्होंने ये रकम वापस करने का निर्णय लिया है.
No comments:
Post a Comment