प्रत्यूषा पर फिल्म बनाने वाले निर्माता और काम्या पंजाबी को मिला नोटिस - JBP AWAAZ

Wednesday, 5 April 2017

demo-image

प्रत्यूषा पर फिल्म बनाने वाले निर्माता और काम्या पंजाबी को मिला नोटिस

1491332824partyush1
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी पर बनी फिल्म 'हम कुछ कह ना सके' के निर्माता और निर्देशक काम्या पंजाबी को शहर की एक अदालत ने मंगलवार को नोटिस भेजा है। उस नोटिस के जरिए पूछा है कि रोक के बावजूद फिल्म रिलीज करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों शुरू नहीं करनी चाहिए।

प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड रहे राहुल राज ने एक अदालत में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी और अदालत ने उसकी याचिका पर पिछले हफ्ते फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। बता दें कि राहुल पर प्रत्यूषा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है।
राहुल के वकील श्रेयांस मिठारे ने कहा, 'क्रोस एग्जामिनेशन के दौरान हमने कहा कि रिलीज पर रोक थी, इसके बावजूद फिल्म को रिलीज किया गया।'
अदालत ने फिल्म की काम्या पंजाबी और निर्माता नेरू शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे 7 अप्रैल को अदालत में पेश होने को कहा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *