बगैर विराट आज IPL-10 का आगाज, RCB और हैदराबाद में मुकाबला - JBP AWAAZ

Wednesday, 5 April 2017

demo-image

बगैर विराट आज IPL-10 का आगाज, RCB और हैदराबाद में मुकाबला

1491332752virat1
आईपीएल-2017 के पहले मैच में बुधवार को पिछली बार के उपविजेता RCB (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु) का चैंपियन सनराइजर्स से मुकाबला होगा. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मैच में RCB टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरेगी. जबकि एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर भी बाहर बैठे नजर आएंगे. दोनों फिलहाल चोटिल हैं, ऐसे में शेन वॉटसन को RCB की कप्तानी करेंगे.

हेट टु हेड
ओवरऑल : हैदराबाद 5 जीते, RCB 4
पिछली बार: हैदराबाद 2 जीते, RCB 1
चोट से परेशान RCB
1. कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट है.
2. एबी डिविलियर्स को पीठ में दर्द है.
3. केएल राहुल कंधे की चोट से बाहर हो गए.
4. सरफराज खान पैर में चोट लगने से बाहर हो गए.
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: डिवेड वॉर्नर (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 एम. हेनरिक्स, 4 युवराज सिंह, 5 दीपक हुड्डा, 6 नमन ओझा (विकेटकीपर), 7 बेन कटिंग/क्रिस जॉर्डन, 8 बिपुल शर्मा, 9 राशिद खान, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 आशीष नेहरा
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु: 1 क्रिस गेल, 2 मनदीप सिंह, 3 ट्रेविस हेड, 4 शेन वॉयसन (कप्तान), 5 केदार जाधव (विकेटकीपर), 6 सचिन बेबी, 7 स्टुअर्ट बिन्नी, 8 पवन नेगी, 9 यजुवेंद्र चहल, 10 टाइमल मिल्स, 11 अनिकेत चौधरी/हर्षल पटेल
दोनों टीमों के लिए क्या रहेगा नया
सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने अब तक टाइमल मिल्स की गेंदबाजी का सामना नहीं किया है. ठीक उसी तरह RCB के किसी बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के 18 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद खान को नहीं खेला है.
टाइमल मिल्स टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज माने जाते हैं. जनवरी 2015 से उन्होंने अब तक अंतिम ओवरों (16-20) में बेस्ट इकोनॉमी (7.25 प्रति ओवर ) रखी है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *