तमिलनाडु: विवादों में रहे जलीकट्टू से जुड़ी 10 बड़ी बाते - JBP AWAAZ

Monday, 23 January 2017

demo-image

तमिलनाडु: विवादों में रहे जलीकट्टू से जुड़ी 10 बड़ी बाते

jallikattu-11-580x395
चेन्नई: विवादों में रहा तमिलनाडु का खेल जलीकट्टू का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. कई दिनों से चेन्नई के मरीना बीच पर जमा हुए लोगों को जब पुलिस हटाने पहुंची तो मामला और भी गरमा गया और हालत यहां तक हो गई कि वहां मौजूद लोगों ने आइस हाउस थाना परिसर में ही आग लगा दी. यह आग काफी तेजी से फैली और धुंए के गुबार से आसमान में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
आईए आपको बताते है कि जलीकट्टू को लेकर अब-तक क्या-क्या बवाल हुआ है:-
  • आज सुबह पुलिस ने चेन्नई के मरीना बीच से प्रदर्शकारियों को हटाने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस थाने में आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने 150 लोगों को गिरफ्तार किया. खबरों के मुताबिक मरीना बीच पर लगभग 5000 लोग मौजूद थे.
  • कोयमबटूर में मिनाक्षी हॉल में जलीकट्टू को लेकर प्रदर्शन कर रहे करीब 100 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
  • कल जलीकट्टू खेल के दौरान तमिलनाडु के पुदुकोट्टै में 2 लोगों की मौत हो गई थी.
  • इस घटना के बाद सरकार ने फैसला किया कि जहां इस खेल का आयोजन होगा उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
  • प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जलीकट्टू पर फिर से बैन न लगें, वहीं पेटा (पीपल फॉर द इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स) ने मांग की है कि इस खेल को बंद किया जाए.
  • तमिनलाडू सरकार ने इस खेल के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस खेल के दौरान लोग सांड की कुबड़ ही पकड़ सकते है, पूंछ नहीं खींच सकते है.
  • आपको बता दें कि साल 2014 में पेटा की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू पर बैन लगा दिया था.
  • इस खेल से प्रतिबंध को हटाने को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.
  • जलीकट्टू को तमिलनाडु में खूब समर्थन मिला. सुपरस्टार रजनिकांत से लेकर एआर रहमान और दक्षिण फिल्मों के कई बड़े कलाकारों ने इसका समर्थन किया.
  • जब से सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगाया तभी से यह मामला गरमाया हुआ है. यह तमिलनाडु का एक सांस्कृतिक खेल है, जिसे पोंगल के अवसर पर तीन दिनों तक खेला जाता है. अब यह देखना होगा कि सरकार कैसे इस हालात पर काबू पाती है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *