जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण आग, हो रहे रुक रुक कर धमाके - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 25 March 2017

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण आग, हो रहे रुक रुक कर धमाके

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है .  खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के ऍफ़ 3 सेक्शन में आग लगी है जानकारी के अनुसार खमरिया फैक्ट्री में 125 mm और 80 mm के बम बनाए जाते हैं यहाँ  100  से अधिक बम फटने की सूचना है बताया जा रहा है कि एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है  आग लगने से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है लोग घरों से निकलकर रास्ते पर आ गए हैं यहाँ आस पास रहने वाले लोग यहां अपना घर छोड़कर दूर चले गए हैं  इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने  आग पर काबू पाने की कोशिश की है 40 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है अभी किसी की जान को नुकसान की  ऑफिशियल खबर नहीं है पर कुछ लोग कह रहे हैं कि 55 लोग घायल हुए हैं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फैक्ट्री में अभी धमाके रुक-रुक कर हो रहे  हैं.
सूत्रों के अनुसार  शाम करीब 6 बजे आग फिलिंग सेक्शन-3, के समीप लगी. तेज धमाके के बाद झाडिय़ों की तरफ फैल गई. आसपास काफी पेड़-पौधे व जंगल है. देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया. कर्मचारी तुरंत कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं रहे. आग इतनी भयंकर है कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही हैं. अंदर फंसे कर्मचारीबताया गया है कि आग लगने के बाद जैसे ही धमाके शुरू हुए. फिलिंग सेक्शन में भगदड़ मच गई. कई कर्मचारी बाहर आ गए, लेकिन अभी करीब 16 कर्मचारी सेक्शन के अंदर ही फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने का काम जारी है

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status