स्वच्छ भारत रैंकिंग: सफाई में इंदौर अव्‍वल, जबलपुर टॉय टॉय फिस्स - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 4 May 2017

स्वच्छ भारत रैंकिंग: सफाई में इंदौर अव्‍वल, जबलपुर टॉय टॉय फिस्स

देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने आज स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी कर दी है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने एक कार्यक्रम में रैंकिंग के अनुसार शहरों की सूची जारी की. खबरों के मुताबिक इंदौर स्‍वच्‍छ भारत की रेस में नंबर वन बन गया है. इसके बाद नंबर दो पर भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है.

देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है. सर्वे में कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई. इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है.

1 इंदौर
2 भोपाल
3 विशाखापत्तनम (विजाग)
4 सूरत
5 मैसूर (मैसूर)
6 तिरुचिरापल्ली (त्रिची)
7 नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी)
8 नवी मुम्बई
9 तिरुपति
10 वडोदरा
11 चंडीगढ़
12 उज्जैन
13 पुणे
14 अम्दावाद (अहमदाबाद)
15 अंबिकापुर
16 कोयंबटूर
17 खरगोन
18 राजकोट (एम। कॉर्प)
19 विजयवाड़ा
20 गांधीनगर (एनए)
21 जबलपुर
22 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी)
23 सागर
24 मुरवाड़ा (कटनी)
25 नवसारी
26 वापी
27 ग्वालियर
28 वारंगल
29 ग्रेटर मुंबई
30 सूर्यापेट
31 ताडिपत्रि
32 वाराणसी
33 भावनगर
34 कलोल
35 जामनगर
36 ओंकारेश्वर
37 कुंभकोणम
38 रीवा
----------------



No comments:

Post a Comment

Whatsapp status