कपिल के शो में ये है नई एंट्री, एडल्ट मूवीज में कर चुकी है काम - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 4 May 2017

कपिल के शो में ये है नई एंट्री, एडल्ट मूवीज में कर चुकी है काम

कपिल शर्मा का शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है और इस बात का असर शो की टीआरपी पर भी पड़ रहा है. कपिल शो को वापस ट्रैक में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में इस शो एक्ट्रेस मोनिका कैस्टेलिनो का नाम जुड़ गया है.
वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार शो से जुड़ी ये एक्ट्रेस कामसुंदरी और नो मेन अलॉड जैसी एडल्ट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है. शो में एक ग्लैमरस लड़की एक किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस मोनिका को ज्यादातर लोग कम ही जानते हैं.
द कपिल शर्मा जैसे फैमिली शो में मोनिका एंट्री कराना जाहिर सी बात है कि लोगों को शो की तरफ खींचने का एक जरिया हो सकता है. शो को टीआरपी की रेस में वापस लाने के लिए शो की पूरी टीम और राइटर्स अपनी सारी कोशिशों को आजमाने में लगे हुए हैं.
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ बड़ा झगड़ा हुआ है. जिसके बाद से सुनील ने शो से किनारा कर लिया है. शो देखने वाले मानते हैं कि उनके बिना यह फीका हो जाएगा. आखिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी इस शो के पॉपुलर किरदार हैं. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कपिल ने सुनील से फ्लाइट में झगड़ा किया था और उन्हें गालियां तक दीं थीं.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status