शुरु हुआ भगवाकरण, मुस्लिम कॉलेज में लगाया स्वास्तिक चिह्नों वाला गेट - JBP AWAAZ

Saturday, 25 March 2017

demo-image

शुरु हुआ भगवाकरण, मुस्लिम कॉलेज में लगाया स्वास्तिक चिह्नों वाला गेट

college-300x224
मुंबई। उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी में कट्टर हिन्दूवादी नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था। प्रदेश में बातें चल रहीं थी कि अब मुस्लिमों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, सीएम योगी हिन्दू-मुस्लिम दोनों को साथ लेकर चल रहे हैं। अब महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर आई है। यहां पर मुस्लिम समाजसेवी के नाम पर बने कॉलेज में स्वास्तिक चिह्नों वाला गेट लगाया गया है। जोगेश्वरी के इस्माइल युसुफ कॉलेज में इस गेट को लगाया गया है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस कॉलेज में नया गेट बुधवार को लगाया गया। इससे मुस्लिम समुदाय के लोग संशकित हो गए हैं। उन्हें डर है कि यह कदम कॉलेज के ‘भगवाकरण’ की शुरुआत का सूचक हो सकता है। गेट राज्य के हायर ऐंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर रविंद्र वैकर के फंड से दान किया गया था। वैकर यहां के स्थानीय विधायक हैं और साल 2012 से कॉलेज के अडवाइजरी कमिटी के सदस्य भी हैं।
मॉडर्न यूथ असोसिएशन नामक एनजीओ के फांउडर साजिद शेख का कहना है,’हम जानते हैं कि इससे पहले भी कई नेताओं ने कॉलेज पर नियंत्रण करने की कोशिश की है लेकिन हमने कानूनी लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट से अंतरिम राहत ली। कहा गया है कि किसी थर्ड पार्टी को कॉलेज की जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। गेट से स्वास्तिक के चिह्न अवश्य हटाए जाने चाहिए।’ साजिद का एनजीओ मुस्लिमों के लिए शिक्षा और सेवा का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वैकर कॉलेज पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। कॉलेज में हाल ही में रिपेयरिंग का काम हुआ है और नया गेट भी उसी का एक हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *