हैदराबाद पहुंचीं इवांका ट्रंप, शाम को मोदी संग होगी डिनर पर बात - JBP AWAAZ

Tuesday, 28 November 2017

demo-image

हैदराबाद पहुंचीं इवांका ट्रंप, शाम को मोदी संग होगी डिनर पर बात

1511842584trump_daughter
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत पहुंच गई हैं. इवांका करीब सुबह 5 बजे हैदराबाद पहुंचीं. यहां वे ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में हिस्सा लेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इवांका के लिए प्रधानमंत्री डिनर भी देंगे. इवांका ने भारत आकर कहा कि दोनों देश साथ में मिलकर काफी काम कर सकते हैं, दोनों देश साथ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं.

आपको बता दें इवांका के हैदराबाद दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. इवांका की सुरक्षा में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में करीब 150 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनकी सुरक्षा में करीब 10,000 जवान तैनात हैं.

कार्यक्रम के इतर इवांका करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी, जिसके बाद डिनर का भी कार्यक्रम है. इवांका करीब शाम 4.45 बजे समिट को संबोधित भी करेंगी.

ये है पूरा कार्यक्रम -

3.55 बजे - इवांका ट्रंप कार्यक्रम में पहुंचेंगी.

4 बजे - प्रधानमंत्री कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

4.40 बजे - सीएम चंद्रशेखर राव की ओर से स्वागत भाषण

4.45 बजे - इवांका ट्रंप का भाषण

4.50 बजे - पीएम मोदी का भाषण

5.10 बजे - विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण

भीख मांगने पर लगा बैन

इंवाका ट्रंप के हैदराबाद यात्रा को देखते हुए उनके यहां रहने के दौरान शहर में भिखारियों पर रोक लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने शहर में सार्वजनिक स्थानों और चौक-चौराहों पर भीख मांगने या बच्चे और अपंग लोगों से भीख मंगवाना प्रतिबंधित कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करते पकड़े जाने पर दंडित किया जाएगा.

बता दें कि हैदराबाद में होने वाले इस सम्मेलन का थीम 'सर्वप्रथम महिलाएं, सभी के लिए समृद्धि' रखा गया है. इसका मकसद महिला उद्यमियों की सहायता करना और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को मजबूती देना है. इस मौके पर इवांका ट्रंप दुनियाभर के 1000 उद्यमियों को संबोधित करेंगी.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *