पुडुकोट्टई: जल्लीकट्टू के दौरान 2 की मौत, 28 घायल - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

पुडुकोट्टई: जल्लीकट्टू के दौरान 2 की मौत, 28 घायल

मदुरै: पुडुकोट्टई जिले में आज जल्लीकट्टू के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं इस खेल के आयोजन के लिए एक स्थायी समाधान की मांग को लेकर मदुरै में प्रदर्शन के दौरान शरीर में पानी की कमी से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि पुडुकोट्टई में कई लोगों और सांडो ने जल्लीकट्टू में हिस्सा लिया और इस दौरान इस घटना में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एक अध्यादेश लाए जाने के साथ पुडुकोट्टई जिले में रपुसाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस खेल का आयोजन किया गया। पुडुकोट्टई के रपुसाल में जल्लीकट्टू के दौरान एक सांड द्वारा सींग घुसा देने से दो लोगों की मौत हो गई।
इस बीच, मदुरै में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे 48 वर्षीय चन्द्रमोहन की डिहाइड्रेशन के चलते मृत्यु हो गई। तिरनेलवेली में लड़कियों सहित कुछ विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन में बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status