‘रईस’ है बेईमान और ‘काबिल’ देशभक्त फिल्मः कैलाश विजयवर्गीय - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

‘रईस’ है बेईमान और ‘काबिल’ देशभक्त फिल्मः कैलाश विजयवर्गीय

नई दिल्ली। शहरुख खान की फिल्म का देश में एक बार फिर से विरोध देखने को मिल रहा है। इस बार विरोध के स्वर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उठाया है। उन्हांने ट्वीट कर शहरुख की फिल्म पर निशाना साधा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अब बारी देश की काबिल जनता की है जो काबिल है, उसका हक कोई बेईमान रईस न छीन पाए। यहां आपको बता दें कि शहरुख की रईस और रितिक की काबिल एक ही दिन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status