ऐसे कर सकते हैं किसी खास इंसान को खुश… - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

ऐसे कर सकते हैं किसी खास इंसान को खुश…

 हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई ऐसा इंसान होता है जो आपके लिए खास होता है या जिसके लिए आप पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं। ऐसे में कभी-कभी ये जरूरी बन जाता है कि आप उस खास इंसान को खुश रखें। रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए कुछ चीजें जरूरी होती हैं। एक दूसरे के साथ पूरी उम्र का लंबा सफर तय करने के लिए ये जरूरी है कि आपमें इस रिश्ते को खास बनाने के लिए थोड़े एफर्ट डालें। आइए जानते हैं ऐसे कौन सी चीजें करके आप अपने रिश्ते को और मधुर बना सकते हैं।
– जिंदगी की भागमभाग के बीच हम छोटे-छोटे लम्हों को जीना भूल जाते हैं। यही छोटी-छोटी यादें और लम्हें किसी भी रिश्ते की नीव होती है। सुबह-सुबह एक बुके से सामने वाले पार्टनर को जगाना। उसे खुशी देना आपके रिलेशन में प्यार को बढ़ाता है।
– रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखने के लिए दोनों की तरफ से प्रयास जरूरी हैं। कोशिश करनी चाहिे कि दोनों ही लोग रोज कुछ न कुछ समय के लिए एक दूसरे के पास बैठें, समय बिताएं।
– सरप्राइज एलीमेंट हर जगह काम करता है। इसलिए कभी-कभी छोटे-छोटे सरप्राइज से एक दूसरे को खुश करें।
– इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने सारे सीक्रेट्स उस इंसान से शेयर की जाए जो कि आपके लिए अहमियत रखता है, देखने में ये चीजें छोटी लगती हैं लेकिन इन्हीं से आप किसी को अपने और करीब लाने में कामयाब हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status