इंदौर में भीषण सड़क हादसा, पांच युवकों की मौत - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, पांच युवकों की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को कार और डंपर की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई है। जानकारियां के मुताबिक यह हादसा तड़के साढ़े चार बजे के करीब हुआ है, हादसा बहुत ही भीषण बताया जा रहा है इसमें दुर्घटना ग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया है। हादसा एबी रोड पर आईपीएस कॉलेज के पास हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश में डंपर और कार की टक्कर हुई है, दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। माजरा यह रहा कि शवों को बाहर निकालने के लिए कार के हिस्सों को काटकर बाहर निकालना पड़ा। मृतकों की पहचान अमित,विनित, दीपक, सुमित, रविश के रुप में हुई है, बताया जा रहा है कि यह सभी इंदौर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, और शवों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर तुरंत फरार हो गया। पुलिस ने परिजनां को इस दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status