शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टी20 सीरीज का दूसरा मैच बफेलो पार्क में खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज और स्मृति मंधाना की शानदार परफॉर्मेंस ने भारत को जीत दिला दी। मैच में दोनों ने हाफ सेंचुरी लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नौ विकेट से हराया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब पांच मैचों की सीरीज में 2.0 से आगे है। पहला मैच भारत ने सात विकेट से जीता था। जीत के लिए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19.1 ओवर में कामयाबी हासिल की। मंधाना ने 42 गेंद में 57 रन बनाए जबकि राज ने 61 गेंद में नाबाद 76 रन जोड़े।
मिताली को एक बार फिर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उसने कहा, 'विकेट धीमा था और नए बल्लेबाज के लिए आकर सीधे स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं होता। मंधाना के साथ शतकीय साझेदारी अहम थी। मंधाना ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। राज और मंधाना ने 14.2 ओवर में 106 रन की साझेदारी की। राज ने 48 गेंद में अपना 12वां टी20 अर्धशतक पूरा किया। उसने ढीली गेंदों का इंतजार करके उम्दा शाटस लगाए। राज ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। इससे पहले भारत के लिए पूनम यादव और अनुजा पाटिल ने दो दो विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment