बिलासपुर। नारियल कोठी मेन रोड में सड़क पर सीढ़ी बना देने के कारण एक माह से यहां नई रोड नहीं बन पा रही थी। समझाइश के बाद भी बात नहीं बनी तो निगम के अतिक्रमण अमले ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की।
इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। नारियल कोठी मुख्य मार्ग में भी सड़क का काम स्वीकृत है। यहां लखनलाल वर्मा नाम के व्यक्ति ने मुख्य मार्ग में अपनी सीढ़ी बना ली थी। इससे उसके घर के सामने सड़क संकरी हो रही थी। मकान मालिक को सीढ़ी हटाने की चेतावनी निगम की टीम ने दी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। नतीजतन आयुक्त से पूरे मामले की शिकायत हुई। इस पर अतिक्रमण अमले को कार्रवाई करने शुक्रवार को भेजा गया था। टीम ने मुख्य मार्ग से सीढ़ी को तोड़ दी। इसी के साथ ठेकेदार को यहां निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। इधर मकान मालिक को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा सड़क पर कब्जा किया तो तोड़फोड़ करने के अलावा मकान से संबंधित पूरे दस्तावेजों की जांच होगी।
मकान मालिक को पूर्व में चेतावनी दी गई थी। उसके कारण नई सड़क का काम रुका हुआ है। अतिक्रमण अमले ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की है।
प्रमिल शर्मा
प्रभारी अतिक्रमण शाखा
नगर निगम
No comments:
Post a Comment