बजट है 5 लाख तो करें इन 5 कारों का इंतजार - JBP AWAAZ

Wednesday, 5 April 2017

demo-image

बजट है 5 लाख तो करें इन 5 कारों का इंतजार

1491332809Capturea12
अगर आप 5 लाख रुपये का बजट लेकर चल रहे हैं तो इन 5 कारों का इंतजार कर सकते हैं। इन कारों के इसी साल आने वाले महीनों में लॉन्च होने की संभावना है।
चुनिए -
Chevrolet Beat Activ

बजट और बेस्ट माइलेज हैचबैक कार्स की लिस्ट में बीट हमेशा से शामिल रही है। अब बारी है 'बीट ऐक्टिव' की। साल 2016 ऑटो एक्सपो में बीट ऐक्टिव को शोकेस किया गया था। संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें डेटाइम एलईडी व एलईडी फॉग लैंप्स दी गई हैं। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ-एनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम भी रहेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 57 पीएस का पावर व 142.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह जून 2017 के करीब लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत लगभग 4.30 लाख रुपये होगी।
Datsun on DO

दैट्सन अपनी कार 'गो' से भारतीय ग्राहकों के दिलों में जगह बना चुकी है। कंपनी का अगला प्लान भारत में अपनी सिडान ऑन डू की लॉन्चिंग का है। रूस में यह कार पहले से ही बिक रही है। वहां इस कार में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन (5 स्पीट ट्रांसमिशन के साथ) दिया गया है। फ्रंट वील ड्राइव वाली यह कार स्पेस के मामले में भी बेहतर है। इस कार की कीमत 4-6 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। इसकी लॉन्चिंग इसी साल दिसंबर या उससे पहले हो सकती है।
Maruti Suzuki Cervo

साल 2017 में मारुति सुजुकी 'आम आदमी की नई कार' के रूप में सर्वो को लॉन्च करेगी। स्मॉल कार सेगमेंट की कमी को भरने के लिए मारुति सर्वो को बाजार में उतारेगी। कहा जा रहा है कि इस कार में 660 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है। माइलेज 25 kmpl के करीब रहेगा। मुख्य प्रतिद्वंद्वी इयॉन, नैनो और दैट्सन गो रहेंगे। इसकी कीमत 2.50 से 5 लाख रुपये तक रहने की उम्मीद है। यह कार इस साल दिसंबर या उससे पहले कभी भी दस्तक दे सकती है।
New Hyundai EON

नई ह्यूंदै इयॉन की संभावित लॉन्चिंग अगस्त 2017 के करीब मानी जा रही है। 3-4.5 लाख संभावित कीमत वाली यह कार माइलेज और बजट, दोनों पहलुओं के दम पर ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होगी।
Datsun GO Cross

साल 2015 टोक्यो मोटर शो में दैटसन ने गो क्रॉस से पर्दा उठाया था। क्रॉस एक क्रॉसओवर वीइकल होगा, जो मस्कुलर लुक के साथ बेहतर ग्राउंड क्लियरें भी देगा। संभावना है कि गो क्रॉस 1.2-लीटर 3-सिलिंड पेट्रोल इंजन (5 स्पीड ट्रांसमिशन) से पावर्ड होगी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 4.40 लाख रुपये होगी। यह कार मई 2017 के करीब लॉन्च हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *