फिल्मों से गायब हैं उर्मिला, मोहसिन के साथ ऐसे मनाई वेडिंग एनिवर्सरी - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 5 March 2018

फिल्मों से गायब हैं उर्मिला, मोहसिन के साथ ऐसे मनाई वेडिंग एनिवर्सरी

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर 3 मार्च 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से सीक्रेट वेडिंग कर फैंस को सरप्राइज दिया था.
अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के खास मौके पर उर्मिला ने अपने हसबैंड के साथ स्पेशल पोस्ट की है. उन्होंने मो‍ह‍ स‍िन को खास दिन की बधाई देते हुए लिखा, Life is truly about moments that take your breath away..sharing one of such with all of you..thanking d #almighty for millions of these n pray for many more 🙏🏼🙏🏼🙏🏼 #happyanniversary my love❤️
इसके बाद उन्होंने मोहसिन को इस दिन को खास बनाने के लिए खास अंदाज में शुक्रिया बोला. उन्होंने लिखा, #thankyou can never be enough but yet..#thankyou to all of you 🙏🏼🙏🏼🙏🏼#love u all for your #kindness #love #affection #loyalty ❤️❤️❤️ in d picture..#love #fun #madness #simplicity #crazydog #rottweiler #cake #candles and yours truly..#stud and little mado #romeo ❤️❤️❤️🐶🐶😘😘
बता दें उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी. मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं.
इस फिल्म में वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे. मोहसिन, कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं. लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं.
वहीं, उर्मिला लंबे समय से फिल्म से दूर हैं. वो आखिरी बार 2008 में आई फिल्म 'कर्ज' में नजर आईं थी.
उर्मिला ने बाल अभिनेत्री के तौर पर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उन्होंने 1980 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. जबकि 1983 में रिलीज ‘मासूम’ से उन्हें पहचान मिली.
पिछले दिनों खबर थी कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. आ रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि उर्मिला जल्द ही इरफान खान की आने वाली फिल्म में आइटम नंबर करती दिखाई देंगी.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status