दूषित दही और भजिए खाने से एक बच्चे की मौत, 13 की हालत बिगड़ी - JBP AWAAZ

Monday, 5 March 2018

demo-image

दूषित दही और भजिए खाने से एक बच्चे की मौत, 13 की हालत बिगड़ी

1520223278chhindwara-food-poisoning
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दूषित दही और भजिया खाने से 14 लोग बीमार हो गए, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं अन्य 13 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है.

छिंदवाड़ा के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) राजेश शाही ने रविवार को बताया कि उमरेठ थाने के डीवाढ़ाना गांव में लोगों ने शनिवार को दही और भजिया खाया था. शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों को उल्टियां हुईं तो उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया.

शाही के मुताबिक, पीड़ितों ने बताया कि एक बच्चे की गांव में ही मौत हो गई है. जिला अस्पताल लाए गए 13 बीमार लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. वहीं कुछ का उपचार जारी है. कुल मिलाकर सभी की स्थिति नियंत्रण में है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *