'इश्कबाज' के प्रड्यूसर ने 16वीं मंजिल से कूदकर क‍िया सूइसाइड - JBP AWAAZ

Monday, 5 March 2018

demo-image

'इश्कबाज' के प्रड्यूसर ने 16वीं मंजिल से कूदकर क‍िया सूइसाइड

1520222570ishq
मुंबई के उपनगर मलाड में टीवी सीरियल 'इश्कबाज' के प्रड्यूसर संजय बैरागी ने एक बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से कूदकर सूइसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी के कारण परेशान थे जिसका उन्होंने सूइसाइड नोट में भी जिक्र किया है। 
पुलिस के मुताबिक, संजय बैरागी ने शुक्रवार की शाम जनकल्याण नगर में सिलिकॉन वैली बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। पहले कहा जा रहा था कि संजय को कार्डिऐक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और गिर पड़े लेकिन शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि उन्होंने आत्महत्या की है। 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस संजय आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे और पिछले काफी वक्त से परेशान थे। पुलिस को मौके से सूइसाइड नोट मिला है। 

बताया जा रहा है कि जिस दिन यह हादसा हुआ, संजय अपने दोस्तों और परिजनों के साथ होली खेलने गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके फोटोज भी शेयर किए थे। 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *