बॉक्स ऑफिस पर आमिर से नही टकराना चाहते संजय - JBP AWAAZ

Saturday, 25 March 2017

demo-image

बॉक्स ऑफिस पर आमिर से नही टकराना चाहते संजय

phpT-1
बॉलीवुड के ‘माचोमैन’ संजय दत्त ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान से बॉक्स आॅफिस पर टकराव नहीं चाहते हैं। बॉलीवुड में अपने सफल कमबैक के लिए संजय दत्त जी तोड मेहनत कर रहे हैं। संजय दत्त नहीं चाहते हैं कि उनकी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ का किसी भी फिल्म से बॉक्स आॅफिस पर टकराव हो। इसके कारण उन्होंने अपनी फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव की घोषणा नहीं की है।
आगामी 4 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का टकराव आमिर खान अभिनीत और निर्मित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से होने जा रहा है और संजय दत्त आमिर खान से टकराव लेना नहीं चाहते हैं। इस फिल्म में आमिर खान मेहमान भूमिका में हैं। लेकिन चर्चा-संजय दत्त बनाम आमिर खान हो रही हैं। ऐसे में संजय दत्त ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करने का मन बनाया है।
संजय दत्त ने कहा “मैं जानता हूँ एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है। मेरा मानना है कि इतनी मेहनत के बाद बॉक्स आॅफिस पर संघर्ष से इसमें कमी नहीं की जा सकती है। आमिर मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी कमबैक फिल्म उनकी फिल्म से टकराए। इंडस्ट्री में सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *