इन कामों को करने से पुरुषों में बढ़ती नपुंसकता, आज ही कम कर दीजिये - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 5 April 2017

इन कामों को करने से पुरुषों में बढ़ती नपुंसकता, आज ही कम कर दीजिये


हाल ही में पुरुषों पर हुए एक रिसर्च में इनके दिनचर्या से जुड़े तमाम समस्या और उसकी वजह सामने आई है. अगर सबसे ज्यादा समस्या दिखी है वो हैं पुरुषों में स्पर्म काउंट की संख्या का तेजी से कम होना. वही इंडियन फर्टिलिटी स्पर्ट्स ने इसी समस्या का वजह बताते हुआ कहा है कि पुरुषों में बढ़ती इन्फर्टिलिटी के पीछे कई ऐसे वजह हैं जो रोजाना का काम हैं जैसे जॉब करना. कई जॉब्स ऐसे हैं जिनमें रेडिएशन, टेंशन या अन्य कारणों से स्पर्म काउंट पर असर पड़ता है.
आइए जाने कुछ ऐसे ही जॉब्स के बारे में जो पुरुषों में इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम को दिनों-दिन बढ़ा रहे हैं-
आईटी जॉब – इस जॉब में रेडिएशन के अलावा दिमागी स्ट्रेस और एक्स्ट्रा काम होने के वजह से फर्टिलिटी पर असर पड़ता है.
नाईट शिफ्ट – रात को जॉब करने से नींद पूरी नही हो पाती और दिमाग पर काफी स्ट्रेस हो जहा है जिस वजह से फिजिकल रिलेशन न बना पाने के कारण स्पर्म कमजोर हो सकता है.
साइकलिंग – ज्यादा साइकलिंग करने वाले GYM में या साइकिल रिक्शा चलाने वाले लोगों के टेस्टिकल्स सीट पर घिसते हैं, इससे स्पर्म घट सकता है.
हाई टेम्प्रेचर जॉब – जिन फैक्ट्रीज में भट्टियों का काम होता हैं और उस वजह से उस असहनीय गर्मी को झेलने लोगो के स्पर्म काउंट पर असर पड़ता है.
टूरिंग जॉब – इस जॉब में आपको हेल्दी डाइट नही मिल पाती. कमजोरी के वजह से फर्टिलिटी पर असर पड़ता है.
रेसलिंग – इसमें बहुत ही ज्यादा फिटिंग वाली अंडरवियर पहना होता हैं जिससे आपकी टेस्टिकल्स पर दबाब बनता है. जो आपके लिए प्रोब्लम बनता है.
मोबाइल टॉवर टेक्नीशियन – मोबाइल टॉवर के रेडिएशन के वजह से स्पर्म की क्वालिटी और मात्रा दोनों ही कमजोर हो सकती है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status