योगी ने बंद किया अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट, गोरखपुर में दौड़ाएंगे मेट्रो - JBP AWAAZ

Wednesday, 5 April 2017

demo-image

योगी ने बंद किया अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट, गोरखपुर में दौड़ाएंगे मेट्रो

Yogi-Metro-
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए अखिलेश यादव द्वारा चलाई जा रही योजना समाजवादी आवास स्कीम को बंद कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनता को किफायती मकान दिलाएगी। दरअसल इस योजना को लेकर केंद्र और राज्य के बीच पहले भी तनातनी हो चुकी है। जिस वक्त केंद्र ने ये योजना शुरू की थी उस वक्त तत्कालीन अखिलेश सरकार ने केंद्र की योजना को दरकिनार करते हुए समाजवादी आवास योजना को लॉन्च किया था।
सीएम योगी अब उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यम वर्ग और निम्न मध्मय वर्ग के लिए किफायती हाउसिंग स्कीम को आगे ले जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास स्कीम के अनुसार 6-12 लाख रुपए की सालाना आय वाले परिवारों को 90 वर्ग मीटर और 12-18 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को 110 वर्ग मीटर कार्पेट एरिया के किफायती घर दिए जाएंगे।
प्रदेश में अफोर्डेबल घर के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने राज्य में अखिलेश सरकार के चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में गोरखपुर को शामिल करने का फैसला लिया है। अब जल्द ही गोरखपुर में मेट्रो की तैयारियां शुरू की जाएंगी। योगी की कोशिश है कि उनके कार्यकाल में गोरखपुर में मेट्रो दौड़ने लगे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *