कानपुर । उत्तरप्रदेश के कानपुर में स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। 11वीं का छात्र यूनिफॉर्म के स्थान पर जिंस पहनकर स्कूल गया था। इस पर स्कूल प्रबंधन ने कैंची से जिंस काट दी। कैंची से बच्चे के दोनों पैरों पर घाव हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छात्र के पिता विनोद पाल का कहना है कि बेटे ने यूनिफॉर्म नहीं पहनी तो स्कूल प्रबंधन उसे वापस घर भेज देता। इस तरह का बर्ताव गलत है।
विनोद का कहना है कि उनके बेटे ने स्कूल को अपनी मजबूरी बताई थी, लेकिन किसी ने नहीं ध्यान नहीं दिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई सफाई नहीं आई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment