नई दिल्ली। देश में हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें चाहे जितनी होती रही हां, लेकिन हाल ही का एक सर्वे चौंकाने वाला आंकड़ा पेश कर रहा है। एक सर्वे के मुताबिक केवल 33 फीसदी हिंदू ही किसी मुस्लिम को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं, इसके साथ ही यह बात भी साफ होकर आई है कि 91 फीसदी हिंदू के खास दोस्त उनके ही समुदाय के होते हैं, यह सर्वे सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएडीएस) ने जारी किया है।
सीएडीएस ने सर्वे जारी करते हुए कहा है कि 74 फीसदी मुस्लिमों का हिंदुओं से भी खास रिश्ता है, जबकि 95 प्रतिशत लोगों के घनिष्ठ मित्र अपने ही समुदाय के होते हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि दोनों ही समुदाय के लोग अपने ही समुदाय के लोगों पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
सर्वे के अनुसार, केवल 13 फीसदी हिंदू मानते हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग श्पक्के देशभक्तश् होते हैं, वहीं ईसाइयों की बारे में अध्ययन में यह बात निकलकर सामने आई है कि केवल 20 फीसदी हिंदू, ईसाइयों को देशभक्त मानते हैं जबकि सिखों के मामले में यह आंकड़ा 47 फीसदी का है। 77 फीसदी मुस्लिम अपने समुदाय के लोगों को पक्का देशभक्त मानते हैं, वहीं 26 फीसद ईसाइयों को मुस्लिमों में देशभक्ति की भावना नजर आती है।
No comments:
Post a Comment