2018 में न करें ये Mistakes, रह जाएंगे गरीब - JBP AWAAZ

Sunday, 31 December 2017

demo-image

2018 में न करें ये Mistakes, रह जाएंगे गरीब

1514651251download
2018 का स्वागत करने और 2017 को अलविदा कहने का वक्त बहुत करीब है। आने वाला साल मंगलमय ढग से व्यतित हो इसके लिए ये गल‌त‌ियां करने से बचें। ऐसा करने से आप पर देवी लक्ष्मी मेहरबान होगी अन्यथा रह जाएंगे गरीब।   


महिलाओं का सम्मान करें, घर की स्त्रियों को समय-समय पर उनकी पसंद के तोहफे देते रहना चाहिए।  


बुधवार और शुक्रवार को धन से जुड़े काम करना शुभ रहेगा।


शुक्रवार को सारा परिवार मिलकर देवी लक्ष्मी का पूजन करे।


फटा हुआ पर्स जेब में न रखें, देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। 


जीवनसाथी के कदम से कदम मिलाकर चलें, खुशहाल परिवार में लक्ष्मी वास करती हैं।


सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों का दर्शन करें, अपना चेहरा कदापि न देखें।


धन से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले प्रथम पूज्य गणेश जी का पूजन करें।


सूर्यास्त के उपरांत धन का लेन-देन न करें। किसी को उधार तो बिल्कुल न दें, देवी लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी।


मंगलवार और शनिवार को शराब न पीएं।



रविवार को पीपल की पूजा न करें, इससे घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है।


भवन में कांटेदार पेड़-पौधे लगाने से घर में आर्थिक, शारीरिक एवं मानासिक परेशानियां बनी रहती हैं। घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पेड़ होने से घर में रोग पनपते हैं। घर की पूर्व दिशा में बरगद का पेड़ होने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। 


घर में बनने वाली प्रथम रोटी गाय की बनाएं, घर के सदस्यों को भोजन देने से पहले गौ माता को रोटी खिलाएं। अपने जीवन में इस नियम का पालन करने वाला कभी भी अन्न-धन और सेहत के सुख से वंचित नहीं होता।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *