शानदार फॉर्म में है धोनी, टीम में मौजूदगी पर सवाल उठाना गलत: रोहित शर्मा - JBP AWAAZ

Wednesday, 27 December 2017

demo-image

शानदार फॉर्म में है धोनी, टीम में मौजूदगी पर सवाल उठाना गलत: रोहित शर्मा

1514351420TW5nQwnasH
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को सीमित ओवरों की टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है. धोनी की हाल ही में भारत की वनडे और टी-20 टीम में बने रहने पर आलोचना हुई थी. कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए थे.

लेकिन कप्तान विराट कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धोनी का बचाव किया था. धोनी ने भी रोहित की कप्तानी में हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में विकेट के पीछे और आगे दोनों जगह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था.

कोहली और शास्त्री के बाद अब रोहित भी अपने पूर्व कप्तान के बचाव में उतर आए हैं.

रोहित ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, "इस तरह का सवाल उठा, इस बात से मैं हैरान हूं. अगर आप उनका हालिया प्रदर्शन देखते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातें उठनी चाहिए. वह 2019 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह अलग बात है, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शानदार है."

मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि जो धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें वर्तमान में जीने की जरूरत है, क्योंकि 2019 विश्व कप में अभी काफी समय है.

उन्होंने कहा, "यह काफी दूर है. अभी जो रहा है हमें उस पर ध्यान देने की जरूरत है. वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हैं और ज्यादा गेंदें नहीं खेल पाते हैं."

इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में एमएस धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए बुलाकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने मैदान पर से ही कोच रवि शास्त्री को अगले बल्लेबाज़ी के लिए धोनी को भेजने के लिए कहा था.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *