दिसंबर के महीने की खास बात यह है कि यह बहुत रोमांटिक महीना है। दिसंबर में ठंड कुछ और बढ़ जाती है और फेस्टिव सीजन इसे और भी हसीन बना देता है। लगता है हवा में प्यार ही प्यार तैर रहा है। देखिए आखिर क्यों रोमांस के लिए खास है यह महीना
क्रिसमस के बाद न्यू इयर, और फिर नए साल के स्वागत की तैयारी। दिसंबर त्योहारों और जश्न का महीना है। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ खुश रहते हैं तो आपके स्पर्श के मायने उनके लिए और भी बढ़ जाते हैं।
दिसंबर में ठंड बढ़ जाती है और ऐसे में आपके पार्टनर का स्पर्श इस मौसम को और भी हसीन बना देता है।
दिसंबर का महीना एक साल को अलविदा कहकर अगले साल का स्वागत करने का है। तो फिर साल के जाते-जाते कुछ दिलकश यादें बनाने में हर्ज कैसा?
दिसंबर के आखिरी हफ्तों में लोग ट्रिप पर जाते हैं। सोचिए एक सुबह कितनी खूबसूरत हो जाएगी, जब किसी खूबसूरत जगह में आपके पार्टनर आपके करीब होंगे। न कहीं जाने की टेंशन और न काम का दबाव...बस आप और वह
दिसंबर का महीना ही फेस्टिवल्स का है। क्रिसमस और न्यू इयर पर केक और चॉकलेट कौन नहीं खाता । चॉकलेट की मिठास, ठंड और हसीन मौसम सेक्स का मूड नहीं बनाएगा तो क्या बनाएगा।
No comments:
Post a Comment