बाहुबली निर्माता ने कहा- कारोबार के लिए 1500 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म 'शुभ' - JBP AWAAZ

Tuesday, 23 May 2017

demo-image

बाहुबली निर्माता ने कहा- कारोबार के लिए 1500 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म 'शुभ'

1495516441bahubali-dangal-1-1
बाहुबली' श्रृंखला की फ़िल्मों के निर्माता शोबू यार्लागद्दा ने सोमवार को उम्मीद जताई कि नए बाजारों में पहुंच बनाने वाली फ़िल्में 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' और 'दंगल' की सफलता फिल्म उद्योग के लिए आगे चलकर फायदेमंद साबित होगी.

शोबू ने ट्वीट किया, "एक के बाद एक दो फ़िल्मों ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये का व्यापार किया..नए बाजार खुले हैं! उम्मीद है कि यह हमारे उद्योग के लिए शुभ साबित होगा."

दोनों फ़िल्मों ने 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा काम लिए हैं और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि, 'दंगल' पिछले साल भारत में रिलीज हुई थी. इस महीने की शुरूआत में यह चीन में रिलीज हुई है और चीनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

पाउलो कोएल्हो के उपन्यास 'द अलकेमिस्ट' के एक लाइन का जिक्र करते हुए शोबू ने कहा, "वह सब कुछ जो एक बार होता है, वह फिर कभी दोबारा नहीं हो सकता है, लेकिन वह सब कुछ जो दो बार होता है, वह तीसरी बार जरूर होगा."

शोबू शायद इशारों ही इशारों में रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म  '2.0' की बात कर रहे हैं, जो 400 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *