31 दिसंबर को राजनीतिक योजना की घोषणा करेंगे रजनीकांत, कहा- इसके लिए नया नहीं हूं... - JBP AWAAZ

Tuesday, 26 December 2017

demo-image

31 दिसंबर को राजनीतिक योजना की घोषणा करेंगे रजनीकांत, कहा- इसके लिए नया नहीं हूं...

1514275855rajinikanth
चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों से कहा कि वह 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक योजना की घोषणा करेंगे. रजनीकांत ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि वे राजनीति में आएंगे लेकिन वह केवल उसी दिन अपने राजनीतिक रुख की घोषणा करेंगे. अभिनेता ने कहा कि वह राजनीति में नए नहीं हैं, लेकिन इसके लिए 'चिंतन व रणनीति' की जरूरत है. उन्होंने कहा, "जब युद्ध होगा तो हम देखेंगे और यह युद्ध और कुछ नहीं केवल चुनाव है."
रजनीकांत ने कहा, "एक व्यक्ति को युद्ध जीतना होता है. युद्ध जीतने के लिए बहादुरी पर्याप्त नहीं है. रणनीति की जरूरत भी होती है." उन्होंने कहा कि लोगों से ज्यादा मीडिया उनके राजनीतिक योजना के बारे में रुचि रखती है. उन्होंने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नकारात्मक सूचनाओं पर ध्यान न देने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा, "सकारात्मक विचारों पर ध्यान केंद्रित करें."
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं राजनीति में आता हूं तो मैं बहुत ईमानदार बनकर रहूंगा और जो लोग इसमें पैसा कमाने के लिए हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं करूंगा. ऐसे लोगों के साथ मैं काम नहीं कर सकता."

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *