लाईफ में कभी न छोड़े ये करना, Ego कभी न छोड़ेगी पीछा - JBP AWAAZ

Saturday, 16 December 2017

demo-image

लाईफ में कभी न छोड़े ये करना, Ego कभी न छोड़ेगी पीछा

1513352494g
धरती पर जन्म लेने के साथ ही सीखने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। ज्यों-ज्यों हम बड़े होते जाते हैं, सीखने की प्रक्रिया भी विस्तार लेती जाती है। जल्द ही हम उठना, बैठना, बोलना, चलना सीख लेते हैं। इस बड़े होने की प्रक्रिया के साथ ही कभी-कभी हमारा अहंकार हमसे अधिक बड़ा हो जाता है और तब हम सीखना छोड़कर गलतियां करने लगते हैं। यह अहंकार हमारे विकास मार्ग को अवरुद्ध कर देता है। इस बात की चर्चा करते हुए मुझे एक वाक्या याद आ रहा है जिसकी चर्चा यहां करना अच्छा होगा।

एक बार की बात है, रूस के ऑस्पेंस्की नाम के महान विचारक एक बार संत गुरजियफ से मिलने उनके घर गए। दोनों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होने लगी। ऑस्पेंस्की ने संत गुरजियफ से कहा, ‘‘यूं तो मैंने गहन अध्ययन और अनुभव द्वारा काफी ज्ञान अर्जित किया है किंतु मैं कुछ और भी जानना चाहता हूं। आप मेरी कुछ मदद कर सकते हैं? ’’ 

गुरजियफ को मालूम था कि ऑस्पेंस्की अपने विषय के प्रकांड विद्वान हैं, जिसका उन्हें थोड़ा घमंड भी है अत: सीधी बात करने से कोई काम नहीं बनेगा इसलिए उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद एक कोरा कागज उठाया और उसे ऑस्पेंस्की की ओर बढ़ाते हुए बोले, ‘‘यह अच्छी बात है कि तुम कुछ सीखना चाहते हो लेकिन मैं कैसे समझूं कि तुमने अब तक क्या-क्या सीख लिया है और क्या-क्या नहीं सीखा है अत: तुम ऐसा करो कि जो कुछ भी जानते हो और जो नहीं जानते हो, उन दोनों के बारे में इस कागज पर लिख दो। जो तुम पहले से ही जानते हो उसके बारे में तो चर्चा करना व्यर्थ है और जो तुम नहीं जानते उस पर ही चर्चा करना ठीक रहेगा।’’

बात एकदम सरल थी लेकिन ऑस्पेंस्की के लिए कुछ मुश्किल। उनका ज्ञानी होने का अभिमान धूल-धूसरित हो गया। ऑस्पेंस्की आत्मा और परमात्मा जैसे विषय के बारे में तो बहुत जानते थे लेकिन तत्व स्वरूप और भेद-अभेद के बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था। गुरजियफ की बात सुनकर वह सोच में पड़ गए। 

काफी देर सोचने के बाद भी जब उन्हें कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने वह कोरा कागज ज्यों का त्यों गुरजियफ को थमा दिया और बोले, ‘‘श्रीमान मैं तो कुछ भी नहीं जानता। आज आपने मेरी आंखें खोल दीं।’’ 

ऑस्पेंस्की के विनम्रतापूर्वक कहे गए इन शब्दों से गुरजियफ बेहद प्रभावित हुए और बोले, ‘‘ठीक है, अब तुमने जानने योग्य पहली बात जान ली है कि तुम कुछ नहीं जानते। यही ज्ञान की प्रथम सीढ़ी है। अब तुम्हें कुछ सिखाया और बताया जा सकता है अर्थात खाली बर्तन को भरा जा सकता है किंतु अहंकार से भरे बर्तन में बूंदभर ज्ञान भरना संभव नहीं।’’

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *