राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (19 अक्टूबर 2017) - JBP AWAAZ

Thursday, 19 October 2017

demo-image

राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (19 अक्टूबर 2017)

1508335396Rashiphal-1
मेष (Aries): आपका आज का दिन परोपकार और सदभावना में बीतेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिकरूप से कार्यभार अधिक रहेगा।
वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आप की वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा।
मिथुन (Gemini): भावना और संवेदनशीलता में न बहें। पानी से नुकसान हो सकता है, इसलिए जलक्षेत्र से दूर रहिएगा। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है।
कर्क (Cancer): आज का दिन आपका उत्साह से भरा रहेगा। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। कार्य में मिली सफलता के कारण आप के उत्साह में वृद्धि होगी।
सिंह (Leo): आज का दिन आपके लिए मिश्र फलदायी है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे। उनका सहकार भी अच्छा मिल सकता है।
कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि आप वाक्चातुर्य से मीठे संबंध बांध सकेंगे, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिकरूप से समृद्धि बढ़ेगी।
तुला (Libra): आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरतने की गणेशजी सलाह देते हैं। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिकरूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन आपके लिए लाभदायी है ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों के साथ भेंट होगी और उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में समय अच्छा बीतेगा।
धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आप आर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेगें। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे।
मकर (Capricorn): आज का आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है परंतु बौद्धिक कार्य करने के लिए आज का दिन शुभ है।
कुंभ (Aquarius): आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे ऐसा गणेशजी कहते है। मन में क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे।
मीन (Pisces): आज के दिन आपके अंदर छुपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा ऐसा गणेशजी कहते है। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *