पीथमपुर में 600 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव - JBP AWAAZ

Tuesday, 20 June 2017

demo-image

पीथमपुर में 600 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव

1497920228Shivrajz1
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को निवेशकों से मुलाकात की और पीथमपुर के विशेष आर्थिक जोन में 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया.

आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, निवेशकों ने मुख्यमंत्री चौहान से सोमवार को यहां उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की. इस दौरान बेंगलुरू की कार्वी इलेक्ट्रानिक्स और मुंबई की रुसान फार्मा के प्रतिनिधियों ने निवेश प्रस्ताव दिए. बयान के अनुसार, चौहान ने निवेशकों के प्रस्तावों का स्वागत किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने में सक्रिय सहयोग किया जाए.

बयान में कहा गया है कि निवेशकों ने प्रदेश के निवेश संवर्धन वातावरण और नीतियों की सराहना की. रुसान फार्मा ने विशेष आर्थिक जोन पीथमपुर में फार्मास्यूटिकल संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. परियोजना में 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की जानकारी दी. इसी तरह कार्वी इलेक्ट्रानिक्स ने भी अपने प्रस्ताव के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *