अगर आप अपने घर में मनीप्लांट का पौधा लगा रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा. क्योकी गलत दिशा में लगा मनीप्लांट का पौधा धन लाने की बजाय उसके आगमन के सारे द्वार बन्द कर सकता है.
1-मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा घर के अंदर ही लगाना चाहिए.
2-मनी प्लांट को कभी घर की उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. अगर इस दिशा में मनी प्लांट को लगाते है तो धन की हानि हो सकती है. तथा तबियत खराब होने का भी डर रहता है.
3-मनीप्लांट के पत्तो को कभी भी नीचे नहीं गिरने देना चाहिए. वास्तु में मनी प्लांट की पत्तियों का नीचे गिरना शुभ नही होता है.
4-अगर आप गए मनीप्लांट का पौधा लगाते है तो इसे रोज पानी देना चाहिए. क्योंकि मनीप्लांट की सूखी हुई पत्तिया धन की हानि का संकेत होती है.
No comments:
Post a Comment