बिना कैबिनेट की बैठक के ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पिछले दिनों जो ताबड़तोड़ फैसले किए हैं उसकी भी समीक्षा इस बैठक में हुई। खासकर अवैध बूचड़खानों पर रोक, महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो अभियान, गेहूं की खरीद, गोमती रिवर फ्रंट की जांच और यूपी 100 में सुधार जैसे फैसलों पर चर्चा हुई होगी एसी उम्मीद है। पहली कैबिनेट को लेकर मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी विभागों के प्रमख सचिवों को पहली कैबिनेट की बैठक की तैयारी के लिए निर्देश दे दिया थे। सत्तापक्ष के साथ ही मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी की भी योगी आदित्यानाथ की पहली कैबिनेट पर नजर थी। - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 4 April 2017

बिना कैबिनेट की बैठक के ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पिछले दिनों जो ताबड़तोड़ फैसले किए हैं उसकी भी समीक्षा इस बैठक में हुई। खासकर अवैध बूचड़खानों पर रोक, महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो अभियान, गेहूं की खरीद, गोमती रिवर फ्रंट की जांच और यूपी 100 में सुधार जैसे फैसलों पर चर्चा हुई होगी एसी उम्मीद है। पहली कैबिनेट को लेकर मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी विभागों के प्रमख सचिवों को पहली कैबिनेट की बैठक की तैयारी के लिए निर्देश दे दिया थे। सत्तापक्ष के साथ ही मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी की भी योगी आदित्यानाथ की पहली कैबिनेट पर नजर थी।

नई दिल्ली:  
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर बेटे तेज प्रताप के सहयोग से 90 लाख रुपये के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले की जांच कराने और मंत्री तेजप्रताप यादव को बर्खास्त करने की मांग की है।
बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा, 'बिहार के एक बड़े मॉल का निर्माण आरजेडी विधायक अबू दोजाना करा रहे हैं और बिना टेंडर किये हुए मॉल की मिट्टी पटना के चिड़ियाघर को बेच दी गई।'
जिस जगह मॉल बनाये जा रहे हैं उस जमीन के मालिक डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से हैं। सुशील कुमार मोदी के अनुसार डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के तीन डायरेक्टरों में लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ बेटी चंदा यादव भी है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, 'चिड़ियाघर में ज्यादा मिट्टी की जरुरत नहीं थी लेकिन शॉपिंग मॉल के मिट्टी को ठिकाना लगाना था इसलिये 90 लाख रुपये का टेंडर दिया गया।'
चिड़ियाघर वन विभाग के तहत आता है और वन मंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव हैं। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस संबंध में दस्तावेज भी जारी किये हैं। आपको बता दें की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status