Jabalpur: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिव्यांगों का परिचय सम्मेलन 8 अप्रैल को मानस भवन में - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 21 March 2017

Jabalpur: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिव्यांगों का परिचय सम्मेलन 8 अप्रैल को मानस भवन में

आयोजन की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त द्वारा लक्ष्य निर्धारित23 अप्रैल को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन 

जबलपुर। नगर निगम द्वारा मध्यप्रदेश शासन के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हितग्राहियों के हित में लगातार किया जा रहा है। सभी हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को महापौर डॉं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले के द्वारा तत्परता से आयोजन कर हितग्राहियों को लाभ भी पहुॅंचाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक पुर्नवास के लिए दिव्यांग युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गत वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। आज इस संबंध में दिव्यांग सेवा समितियों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी और तैयारियों के संबंध में जानकारियॉं ली गयी। बैठक में अपर आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने सभी जनकल्याण सेवा समितियों को लक्ष्य दिये और कहा कि इस वर्ष लगभग 200 से अधिक दिव्यांग युवक युवतियों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए आप सभी अभी से जुट जाएॅं और अधिक से अधिक विवाह के लिए पंजीयन कराएॅं। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को सामाजिक न्याय विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में निःशक्त युवक युवतियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अपर आयुक्त श्री नागेश ने बताया कि विवाह सम्मेलन के पूर्व 8 अप्रैल 2017 को राईट टाउन स्थित मानस भवन में दिव्यांग युवक/युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है तथा विवाह योग्य दिव्यांग युवक युवतियों अपना पंजीयन नगर निगम मुख्यालय स्थित कमरा नं. 40 शासकीय योजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में करा सकते हैं। पंजीयन के उपरांत सभी प्रकरणों का परीक्षण कर दिनांक 23 अप्रैल को पंजीकृत सभी दिव्यांग युवक युवती परिणय सूत्र में बंधेगें। अपर आयुक्त ने बताया कि पंजीयन के समय दिव्यांग युवक युवतियों को दो फोटो, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र, आयकर दाता न होने का सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र तथा आयु संबंधी प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा। बैठक में संयुक्त संचालक श्री टी.एस. मरावी, स्थानी प्रभारी सदस्य श्री रामनरेश पटैल, योजना प्रभारी श्री एच.पी. सिंह, तथा विकलांग विकास एवं कल्याण संघ, भारतीय विकलांग विकास मंच, अवयस्क विकलांग सेवा संघ, विकलांग पुनर्वास केन्द्र, समन्वय मुकवधिर संघर, के पदाधिकारी डॉं. एच.पी. तिवारी, श्री सुनील जैन, श्री प्रहलाद सोनी, श्री देवेन्द्र सोनी, डॉं. श्रृद्धा तिवारी, मनीषा जैन, उमा पिल्लई आदि उपस्थित रहे। शासन की इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेने जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा विवाह योग्य दिव्यांग युवक युवतियों से अपील की है।  

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status