Jabalpur: NNJ संभाग क्रमांक 2 में 65 करदाताओं की सम्पत्ति कुर्क - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 21 March 2017

Jabalpur: NNJ संभाग क्रमांक 2 में 65 करदाताओं की सम्पत्ति कुर्क

जबलपुर । नगर निगम के संभाग क्रमांक 2 कछपुरा के अंतर्गत आने वाले वार्डो के 65 करदाताओं की सम्पत्ति आज कुर्क की गयी। इस संबंध में संभागीय अधिकारी श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निगमायुक्त श्री वेदप्रकाश के निर्देशानुसार वार्डो में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान करदाताओं से घर घर सम्पर्क कर बकाया करों की राशि वसूल करने की कार्रवाई भी की जा रही है। जिन करदाताओं के द्वारा सम्पत्तिकर एवं जलशुल्क जमा नहीं किया गया है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। आज वीरेन्द्रपुरी वार्ड में 6, वीरसावरकर वार्ड में 5, मदन महल वार्ड में 10, रानी दुर्गावती वार्ड में 28, स्वामी विवेकानंद वार्ड में 9 एवं कमला नेहरू नगर वार्ड में 8 भवन स्वामी की कुर्की की गयी।
संभागीय अधिकारी श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सम्पत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि होने पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बकायादारों को तीन दिन के अंदर राशि जमा करने नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्लाट के स्वामित्व के संबंधित दस्तावेज संभागीय कार्यालय में प्रस्तुत कर कर निर्धारण करावे अन्यथा समयावधि के पश्चात नगर निगम द्वारा भवन/भूमि की नीलामी की कार्रवाई की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं भवन स्वामी की होगी। कार्रवाई के समय राजस्व निरीक्षक श्री नरेन्द्र राजपूत, करसंग्रहिता श्री रामकेश सिंह राजपूत, बसंत पाण्डे, निर्मला मलिक, हरेन्द्र शर्मा, मंशाराम कन्नौजे, रविकांत पूषाम, नोटिस सर्वर राम सिंह ठाकुर, कृपाषंकर पटैल, मिलन झारिया, राजेश पटैल, संजय सूर्यवंशी, आदि उपस्थित रहे।
संभाग क्रमांक 10 में कुर्की की कार्रवाई
नगर निगम के संभाग क्रमांक 10 रॉंझी के अंतर्गत आने वाले वार्डो में निगमायुक्त श्री वेदप्रकाश के निर्देशानुसार कुर्की की कार्रवाई की गयी। इस संबंध में संभागीय अधिकारी श्री विजय वर्मा ने बताया कि वसूली अभियान में संभाग अंतर्गत गोकलपुर वार्ड भड़पुरा स्थित ठाकुर परिवार के बड़े भू-खं डमें बोर्ड लगाया गया तथा भवन क्रमांक 1721 वंशीराम सखा के भवन पर बकाया सम्पत्ति कर एवं जलकर होने पर नल कनेक्षन काटने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि भड़पुरा स्थित दो सार्वजनिक नल भी काटे गये। कार्रवाई के समय राजस्व निरीक्षक श्री कमल आनंद, कर संग्रहिता श्री राजष्े साहू, उपयंत्री कु. निकिता, नोटिस सर्वर श्री राजेन्द्र चौधरी, सुम्मेर सिंह पट्टा, मुन्ना परस्ते, मुन्ना खान, मनसुख सेन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status