नई दिल्ली। भारत ने आतंकवाद के मसले पर एक बार फिर चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी गोपाल बागले ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंक से दूर रहने की जरूरत है क्यों कि पाकिस्तान से आतंक निकलता है।
उन्होंने कहा इस आतंकवाद से केवल भारत ही प्रभावित नहीं हो रहा बल्कि अन्य उसके पड़ोसी देश भी इस मामले में चिंतित हैं। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए चेतावनी दे चुका है। वहीं मंत्रालय ने कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर 17 फरवरी को ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से अनुरोध की बात को आगे बढ़ाया गाय है। माल्या के खिलाफ वारंट जारी करने के मामले में कोर्ट से बात की जा रही है।
No comments:
Post a Comment