संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक खुशहाल देशों की सूची में भारत 122वें पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान और नेपाल इस सूचकांक में भारत से बेहतर स्थिति में हैं. भारत पिछले साल के 118वें स्थान से चार स्थान नीचे 122वें पायदान पर आ गया है.
देश में कम होते 'हैप्पीनेस' के बीच एक ऐसा भी राज्य है, जहां सरकार को आम लोगों के लिए 'खुशी' की तलाश है. इसके लिए सरकार का एक दल बकायदा विदेश भी जा रहा है.
देश में 'हैप्पीनेस मंत्रालय' वाले एकमात्र सूबे मध्य प्रदेश में सरकार अब विदेशों से खुशी 'आयात' करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार का एक चार सदस्यीय दल अगले महीने तीन दिन के दौरे पर भूटान जा रहा है. खास बात है कि इस मंत्रालय से जुड़े अधिकांश अफसरों पर पहले से ही काम का बोझ है और अब 'हैप्पीनेस' लाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर हैं.
देश में कम होती खुशी के बीच भूटान जा रहे चार सदस्यीय दल में 'हैप्पीनेस डिपार्टमेंट' विभाग के निदेशक नीरज वशिष्ठ भी शामिल हैं. यूं तो वशिष्ठ सहित खुशियां तलाश रहे कई अफसरों पर काम का अतिरिक्त बोझ भी है. ऐसे में जब न्यूज18 ने जानना चाहा कि क्या खुद वो काम के बोझ से परेशान या दुखी है, तो बेहद चतुराई से जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने इस विभाग के लिए ऐसे लोगों को चुना है, जो काम का दबाव नहीं लेते है.' भूटानी 'खुशी' मॉडल को समझ कर इसे यहां लागू किया जाएगा, जो कि देश में अपनी तरह का पहला विभाग होगा.
दरअसल, राज्य सरकार ने नया विभाग तो खोल दिया, लेकिन उसके लिए जरूरी संसाधन जुटाना अभी बाकी है. पिछले साल जुलाई में स्थापना के वक्त बजट दो करोड़ रुपए था, जिसे मौजूदा बजट में बढ़ाकर 4.75 करोड़ रुपए कर दिया गया है.
भूटान से 'खुशी' होगी आयात
नीरज वशिष्ठ ने बताया कि भूटान में राष्ट्रीय सकल हैप्पीनेस आयोग है. राज्य सरकार ने आयोग की कार्यप्रणाली और भूटान के 'खुशी' मॉडल को समझने के लिए राजदूत से संपर्क किया था. इसके बाद ही भूटान के दौरे का कार्यक्रम बना है.
-चार सदस्यीय दल समीक्षा करेंगा कि भूटान का मॉडल मध्य प्रदेश के संदर्भ में कितना सार्थक है.
-भूटान की सामाजिक संरचना अलग है.
-भूटान की जनसंख्या भी मध्य प्रदेश से कम है.
-भूटान में खुशी का पैमाना भी अलग है.
भूटान के अलावा वेनेजुएला, संयुक्त अरब अमीरात में भी हैप्पीनेस डिपार्टमेंट या फिर मंत्रालय है। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की जिंदगी में खुशी को आशवस्त करना है।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में 97वें स्थान पर भूटान
संयुक्त राष्ट्र की हैप्पीनेस रिपोर्ट में भूटान का स्थान 97वां है. सार्क के आठ देशों में पाकिस्तान 80वें स्थान पर, नेपाल 99वें, भूटान 97वें, बांग्लादेश 110वें स्थान पर हैं. पहले पांच देशों में नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्ज़रलैंड और फिनलैंड हैं. वहीं सेंट्रल अफ़्रीकी रिपब्लिक सबसे अंतिम पायदान पर है.
No comments:
Post a Comment