गोविंदा पर 60 लाख रुपए के सर्विस टैक्स की चोरी का आरोप - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday 23 March 2017

गोविंदा पर 60 लाख रुपए के सर्विस टैक्स की चोरी का आरोप

60 लाख रुपए के सर्विस टैक्स की चोरी संदर्भ में बुधवार को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने फिल्म अभिनेता गोविंदा से पूछताछ की.
डिपार्टमेंट ने पिछले शुक्रवार को ही इस बारे में गोविंदा को सम्मन जारी किया था. अफसर पूछताछ के लिए उनके घर और ऑफिस भी गए थे लेकिन उन्हें गोविंदा नहीं मिले.
टैक्स अफसरों ने गोविंदा के पिछले तीन साल के बैंक स्टेटमेंट को भी खंगाला है. उनके बैलेंस शीट से पता चलता है कि पिछले तीन साल में उन्होंने 5 करोड़ रुपए की कमाई की है.
सूत्रों का कहना है कि गोविंदा द्वारा किए गए टैक्स चोरी की जांच अफसरों ने 2 हफ्ते पहले ही शुरू कर दी थी. उन्हें तीन लेटर भी दिए गए, जिसका उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया.
सर्विस टैक्स वसूला पर नहीं कराया जमा 
टैक्स अफसरों ने गोविंदा से कहा कि अगर वो कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो अगले कुछ हफ्तों में सर्विस टैक्स की यह रकम जमा करा दें.
सूत्रों के अनुसार गोविंदा ने अफसरों से अनुरोध किया कि वे इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते और इस रकम को कम किया जाए.
सूत्रों के अनुसार गोविंदा टीवी शो, कमर्शियल और मूवी में काम करने के लिए पिछले तीन साल से सर्विस टैक्स ले रहे थे. उन्होंने इस सर्विस टैक्स की रकम को सरकारी खजाने में जमा करवाने की जगह अपने लिए इस्तेमाल किया.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status