गुजरात चुनाव कनेक्शन पर बोला पाकिस्तान- हमें ना घसीटो, खुद के दम पर जीतो - JBP AWAAZ

Monday, 11 December 2017

demo-image

गुजरात चुनाव कनेक्शन पर बोला पाकिस्तान- हमें ना घसीटो, खुद के दम पर जीतो

1512979201faisal
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर बयानबाजी तेज है इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान आया है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर लिखा है, 'भारत अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को ना घसीटे और अपने दम पर जीते, बजाय झूठी साजिशों के जो पूरी तरह से आधारहीन हैं।'

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मीडिया में इस तरह की खबरें आईं कि कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के लिए नई दिल्ली में अय्यर के घर एक बैठक हुई।

इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और खुद अय्यर मौजूद थे।

तीन घंटे तक चली इस बैठक के दौरान उन लोगों ने आगे की रणनीति बनाई। इसके अगले दिन ही अय्यर ने उन्हें नीच कहा। यह एक गंभीर मामला है।

पीएम के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व आर्मी अफसर अरशद रफीक ने भी कहा है कि अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने के लिए मदद करना चाहिए।

उन्होंने पूछा कि एक तरफ तो पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक गुजरात चुनाव में दखल दे रहे हैं। दूसरी तरफ उनके लोग कांग्रेस नेता के घर बैठक करते हैं।

और इस बैठक के अगले दिन ही अय्यर की ओर से गुजरात की जनता, पिछड़ा वर्ग, गरीब तबका और खुद मेरा अपमान कर दिया जाता है। क्या आपको नहीं लगता कि इन बातों से संदेह पैदा होता है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *