क्या बिना मेनिफेस्टो के गुजरात चुनाव में उतरने जा रही है BJP? राहुल ने घेरा - JBP AWAAZ

Friday, 8 December 2017

demo-image

क्या बिना मेनिफेस्टो के गुजरात चुनाव में उतरने जा रही है BJP? राहुल ने घेरा

1512706065amit_shah_760_1512704085_618x347
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को वोटिंग होनी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई मेनिफेस्टो नहीं जारी किया है. पार्टी इस बार बिना मेनिफेस्टो के ही चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि पार्टी के नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं, तो कांग्रेस ने बीजेपी पर मेनिफेस्टो न जारी करने को लेकर हमला शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो पहले ही जारी कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में पाटीदारों को आरक्षण देने संबंधी महत्वपूर्ण घोषणा है.

BJP के दावे पर पाटीदार नेता की सफाई- किसी को समर्थन का ऐलान नहीं किया

यह पहली बार है जब बीजेपी चुनाव में बिना मेनिफेस्टो के उतर रही है. भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसे मौके बहुत ही कम हैं जब कोई पार्टी बिना मेनिफेस्टो के चुनाव में उतरी हो. मेनिफेस्टो किसी भी पार्टी के लिए अहम चुनावी टूल होता है. इससे जनता के लिए पार्टी के दृष्टिकोण और विचारों का पता चलता है. साथ ही राज्य के विकास को लेकर पार्टी का रोडमैप दिखता है कि राज्य के अहम मुद्दों पर पार्टी क्या सोचती है.

2012 के मेनिफेस्टो से तुलना शुरू कर देगा विपक्ष

मेनिफेस्टो न जारी के सवाल पर गुजरात बीजेपी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि बहुत सारे वादे करना ठीक नहीं होगा. अगर पार्टी मेनिफेस्टो जारी करती है तो विपक्ष 2012 के मेनिफेस्टो से इसकी तुलना करना शुरू कर देगा, जो पार्टी के हित में ठीक नहीं होगा.

'बीजेपी के लिए मोदी ही हैं मेनिफेस्टो'

इससे साफ है कि बीजेपी इस बार बिना मेनिफेस्टो के सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के सहारे ही गुजरात चुनाव में उतर रही है. बीजेपी की ओर से गुजरात की जनता के लिए नरेंद्र मोदी ही मेनिफेस्टो हैं और राज्य के विकास का चेहरा भी.

मेनिफेस्टो को लेकर राहुल गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की शाम ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी ने गुजरात की जनता के प्रति अविश्वसनीय असम्मान का दिखाया है. चुनाव प्रचार पूरा हो गया है और जनता के लिए मेनिफेस्टो का कोई जिक्र नहीं है. गुजरात के भविष्य के लिए कोई विजन नहीं, कोई विचार नहीं.'

2012 में एक हफ्ते पहले ही जारी किया मेनिफेस्टो

बता दें साल 2012 में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के चुनाव से एक हफ्ते पहले ही बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया था. इस साल, पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 दिन पहले ही मेनिफेस्टो जारी कर दिया.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *