पब में रात 12 बजे बर्थडे केक काटा और 12.30 बजे आग में जलकर हो गई मौत - JBP AWAAZ

Friday, 29 December 2017

demo-image

पब में रात 12 बजे बर्थडे केक काटा और 12.30 बजे आग में जलकर हो गई मौत

1514535082css
मुंबई में कमला मिल्स कांपउंड के वन अबव पब में लगी आग में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 28 साल की खुशबू बंसल भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के साथ खुशबू 29वां बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी. उसने 12 बजे केक काटा. सभी दोस्त खुशबू की बर्थडे पार्टी की खुशियां मना रहे थे कि तभी 12.30 बजे पब में आग फैल गई.

सभी दोस्त अपनी जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गए. वहां जान बचाने उन्होंने नलों और शावर का पानी खोल दिया. लेकिन धुंआ बाथरूम में भरता चला गया.

सभी दोस्त जो कुछ ही देर पहले बर्थडे की खुशियां मना रहे थे, उनकी दम घुटने से मौत हो गई. जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो बाथरूम का दरवाजा बंद था.

जैसे ही दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम से खुशबू समेत करीब 11 लड़कियों की लाश निकली. ये सभी खुशबू का बर्थडे मनाने के लिए पब आई हुई थीं.
जांच में यह भी सामने आया कि लाउन्ज में आग का करतब भी चल रहा था. जिसके कारण पब में आग भड़की. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *