गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल IFFI 2017 में पहुंची एक्ट्रेस श्रीदेवी का लुक दूसरे दिन काफी ग्लैमरस और फ्रेश दिखा. ब्लैक अनारकली शूट में स्मोकी मेकअप और बन हेयरस्टाइल में वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनको लोग देखते ही रह गए.
गोवा में 48 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सोमवार को शुरू हो चुका है. शाहरुख खान ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. 8 दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का मंगलवार को दूसरा दिन रहा.
मंगलवार को इंडियन पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने किया गया.
इस मौके पर बोलते हुए श्रीदेवी ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि इंडियन पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन मुझे करने का मौका मिला. पैनोरमा सेक्शन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का सबसे अहम और दिलचस्प हिस्सा है.
इस इवेंट में श्रीदेवी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैंने अब तक कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म महोत्सव का यह हिस्सा मुझे हमेशा से बहुत पसंद रहा है.
No comments:
Post a Comment