फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल: 15 हजार में मिलेगा 40 हजार रुपये वाला ये स्मार्टफोन - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 19 September 2017

फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल: 15 हजार में मिलेगा 40 हजार रुपये वाला ये स्मार्टफोन

जैसे-जैसे त्योहारी मौसम नजदीक आते जा रहे हैं, बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऑफर्स के साथ बाजार में दस्तक देने जा रही हैं. इस हफ्ते ऑफर्स की खूब धूम रहेगी. फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज के साथ आएगा तो वहीं अमेजन अपने ग्रेट इंडिया सेल के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगा.
फ्लिपकार्ट सेल पर स्मार्टफोन पर कुछ बड़े डिस्काउंट की बात करें तो सेल के दौरान 39,999 रुपये वाला Huawei P9 14,999 रुपये में मिलेगा. यानी 25,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसी तरह सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपये है उसे सेल में 29,990 रुपये में बेचा जाएगा. इतना ही नहीं मोटोरोल के Moto C Plus को ग्राहक केवल 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status