दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, जबरन उगाही का केस - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 19 September 2017

दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, जबरन उगाही का केस

मुंबई
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इकबाल को जबरन उगाही और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे मुंबई में मौजूद उसके घर से अरेस्ट किया गया है। इकबाल के अलावा चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि चार लोगों से एक्सटॉर्शन सेल के आफिस में पूछताछ की जा रही है, जबकि इकबाल को किसी दूसरी जगह पर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि इकबाल कासकर ने एक बिल्डर को फोन पर धमकी देकर उससे उगाही की कोशिश की थी। बिल्डर से पहले ही चार फ्लैट ले चुका इकबाल उससे और रुपयों की मांग कर रहा था।
व्यापारी की शिकायत पर कासकर को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे के ऐंटी एक्सटॉर्शन सेल के सीनियर पीआई प्रदीप शर्मा ने बिल्डर से हफ्ता मांगे जाने के आरोप में दाऊद के भाई इकबाल कासकर को मुम्बई से किया गिरफ्तार किया है। प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। शर्मा पर एनकाउंटर को लेकर कई तरह के आरोप लग चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status