अब रेमो के साथ 'रेस' लगाएंगे सलमान खान - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 7 August 2017

अब रेमो के साथ 'रेस' लगाएंगे सलमान खान

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इसलिए सलमान खान अब ऐसी मसाला फिल्मों की तलाश में हैं जो उन्हें दोबारा सफलता के ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दे. खबर है कि सलमान खान 'रेस' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'रेस-3' का हिस्सा बन सकते हैं.
प्रोड्यूसर रमेश तोरानी पिछले 4 सालों से सलमान को 'रेस' फ्रैंचाइजी में काम करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे और अब लगता है कि आखिरकार उनकी ये कोशिश सफल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सलमान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है.
हालांकि सलमान ने इस फिल्म को करने के लिए एक शर्त रखी थी. माना जा रहा है सलमान की ये शर्त मान ली गई है. शर्त ये थी कि फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे जो सलमान के साथ 'डांसिंग डैड' पर काम करने वाले थे. अब रेमो पुराने प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालकर 'रेस-3' पर काम कर सकते हैं.
अब सवाल उठ रहा है कि डायरेक्टर अब्बास-मस्तान का क्या होगा जिन्होंने 'रेस-1' और 'रेस-2' को डायरेक्ट किया था. सलमान खान ने कोई शर्त रखी है तो प्रोड्यूसर को माननी ही पड़ेगी. 'रेस-3' जैसी फिल्म में सलमान खान को देखना एक दिलचस्प अनुभव होगा.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status