कोलंबो . श्री लंका के महानतम बल्लेबाजों में शुमार अरविंद डि सिल्वा दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्राउंड पर दर्शक के तौर पर मौजूद थे। भले ही श्री लंका को इस टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन डि सिल्वा अपनी टीम का हौसला बढ़ाने से नहीं चूके। इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम की प्रतिबद्धता के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली की खूब तारीफ की। डि सिल्वा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कोहली में वेस्ट इंडीज के महानतम बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स की झलक दिखती है।
डि सिल्वा ने कहा, 'विराट कोहली जिस तरह आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं, वह मुझे प्रभावित करता है। उनके खेलने का तरीका मुझे महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की याद दिलाता है। ऑस्ट्रेलिया में जिस तेवर के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना किया, वह बहुत साहसिक है। उनमें सुनील गावसकर, कपिल देव और सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ियों की झलक दिखती है।'
पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपनी टीम की तराफी करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अनुभव के साथ हमारी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने लगेंगे। निरश्चन डिकवेला (विकेटकीपर) आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं, भविष्य में वह टेस्ट क्रिकेट के अनुसार अपने खेल में बदलाव करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंकन बोर्ड को टीम के लिए भविष्य की रूप-रेखा तैयार करनी होगी। इसके लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत है।
डि सिल्वा ने कहा कि अपनी टीम के हालिया प्रदर्शन और लगातार हार निराशाजनक है। हालांकि, उन्होंने युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलना चाहिए ताकि वह अपनी गलतियों से सीख सकें। कुसल मेंडिस ने दबाव में भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे युवा खिलाड़ियों को भी इससे आत्मविश्वास मिलेगा।
No comments:
Post a Comment