आने वाला एक सप्ताह कश्मीर घाटी के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा है. 15 अगस्त तक आतंकी घाटी में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं. खुफिया सूत्रों को इस तरह के संकेत मिले हैं. आईबी ने भी संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आतंकी घटनाओं से संबंधित अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के बाद सभी फोर्स को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक हिजबुल और लश्कर के आतंकी घाटी में बड़ा हमला करने की कोशिश में हैं. ये हमला 15 अगस्त के मौके पर या उससे पहले किया जा सकता है. जानकारों की मानें तो जिस तरह से घाटी में आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है उससे आतंकी संगठन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखला गई है.
जानकारों का ये भी कहना है कि आतंकियों के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट करने से ये खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है. सेना के प्रतिष्ठानों, अर्धसैनिक बलों के कैंप और सेना के काफिले पर आतंकी हमला कर सकते हैं.
इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 50-60 आतंकवादी लॉन्चिग पैड पर तैयार है. ये भारतीय सीमा में प्रवेश करने के मौके की तलाश में हैं. दूसरी ओर आईबी ने भी देशभर के लिए इस तरह का एक अलर्ट जारी कर आतंकवादी हमलों के प्रति आगाह किया है.
No comments:
Post a Comment