अहमदाबाद . गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। गुजरात में ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन सीटों पर चार कैंडिडेट्स होड़ में हैं। इनमें से तीन बीजेपी, जबकि एक कैंडिडेट कांग्रेस से है।
बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कैबिनेट मंत्री स्मृति इरानी के अलावा कांग्रेस से बागी हुए बलवंत सिंह राजपूत प्रत्याशी हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल मैदान में हैं। बीजेपी जहां तीनों सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है, वहीं कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है कि पटेल किसी कीमत पर यह चुनाव न हारें।
वोटिंग मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू होगी और चार बजे खत्म होगी। कुल 176 विधायक वोट देंगे। हर विधायक को वोट देने के लिए दो मिनट से ज्यादा वक्त मिलेगा। बैलट पेपर में विधायक को अपनी पहली और दूसरी प्राथमिकता बतानी होगी। एजेंट को बैलट पेपर दिखाने के बाद वह इसे बॉक्स में डाल सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, लिस्ट में सबसे ऊपर अहमद पटेल का नाम होगा, जबकि बीजेपी कैंडिडेट बलवंत सिंह राजपूत का नाम दूसरे नंबर पर होगा। अमित शाह तीसरे, जबकि स्मृति का नाम चौथे नंबर पर होगा। नोटा का विकल्प पांचवें पर होगा।
No comments:
Post a Comment